यह वीडियो गुच्चुपानी का है। इसे रोबर केव के नाम से भी जाना जाता है। यह देहरादून में स्थित है। यह पहाड़ बीच में से दो भागो में बटा हुआ है। और इसकी आकृति ऐसी है कि इससे एक प्रकृति गुफा बनी हुई है जिसके अंदर से पानी जो ऊपर पहाड़ो से आता है, एक छोटे झरने के रूप में गिरता है। पानी कही-कही घुटनों तक मिल जाता है और बहाव इतना तेज होता है यदि चप्पल पहन के इसके अंदर चले गए तो आपकी चप्पल बहने से कोई नहीं बचा सकता। आप भी नहीं। आंनद लीजिये इस वीडियो का। यह सितम्बर 2016 में बनायीं गयी है।
www.mainmusafir.com (मैं मुसाफिर डॉट कॉम )
लगभग दस साल पहले यह स्थल देखा था।
ReplyDeleteजानकर अच्छा लगा कि आप यहाँ गए हो ....बहुत ही अच्छी जगह है संदीप जी..
Delete