चिड़ियाघर की यात्रा को आरम्भ से पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करे......
यहाँ घूमने का समय
1 अप्रैल से 15 अक्टूबर तक चिड़ियाघर सुबह 9 बजे खुलता है। और शाम 4:30 बजे टिकट घर बंद होता है। और 16 अक्टूबर से 31 मार्च तक खुलने का समय सुबह 9:30 बजे और टिकट घर बंद होने का समय शाम 4 बजे।
(नोट - यह समय टिकट घर से टिकट प्राप्त करने का है। 4:00-4:30 बजे के बाद टिकट ख़रीद नहीं सकते लेकिन यदि कोई पहले से अंदर मौजूद है तो वो 5:30-6:00 बजे तक घूम सकता है।)
टिकट फ़ीस
वयस्क (12 से ऊपर की आयु वाले )- 40 रुपए (प्रति व्यक्ति)
बच्चों (5-12 आयु वाले )- 20 रुपए (प्रति बच्चा)
वरिष्ठ नागरिक (जिनकी आयु 60 साल या उससे अधिक हो)- 20 रुपए (प्रति व्यक्ति)
नोट - 5 साल से कम उम्र के बच्चे का कोई टिकट नहीं लगता।
टिकट फ़ीस दूसरे देश से आये नागरिकों के लिए (विदेशी)
वयस्क (12 से ऊपर की आयु वाले )- 200 रुपए (प्रति व्यक्ति)
बच्चों (5-12 आयु वाले )- 100 रुपए (प्रति बच्चा)
नोट - 5 साल से कम उम्र के इनके बच्चे का भी कोई टिकट नहीं लगता।
छात्रों के समूह के लिए जो किसी भी स्कूल, कॉलेज या विश्विद्यालय (यूनिवर्सिटी) के हो तो -
विद्यार्थी (कक्षा 1 से 5 तक)- फ्री, फ्री, फ्री
विद्यार्थी (कक्षा 6 से 8 तक)- 10 रुपए (प्रति विद्यार्थी)
विद्यार्थी (कक्षा 9 और उससे ऊपर)- 20 रुपए (प्रति विद्यार्थी)
तत्काल टिकट - 200 रुपए का मिलता है
ये तो हुई अंदर प्रवेश की बात। अब अंदर पहुँच के घूमने के 2 विकल्प है। पहला की आप अपने मजबूत पैरों को और मजबूती प्रदान करो। यानी चलते- चलते पूरे चिड़ियाघर का भ्रमण करों। और दूसरा विकल्प है बैटरी से चलने वाली वाहन जो चारों तरफ़ से खुली होती है जैसे आज-कल रास्तों पर ई-रिक्शा देखनों को मिलती है ठीक वैसे ही। बस फर्क इतना होता है कि ई-रिक्शा छोटा होता है और ये वाहन बड़े (8,12 या 14 सीटों वाले)।
यदि आप पैदल ही घूमना चाहते है तो इससे अच्छा तो कुछ नहीं पर यदि आप पैदल घूमना नहीं चाहते या असमर्थ है तो आपके लिए दूसरे वाला विकल्प अच्छा रहेगा। लेकिन इसके लिए आपको इसका टिकट लेना होगा जो चिड़ियाघर के गेट से अंदर जाते ही कुछ दूरी पर (बायीं ओर) स्थित है। इसका किराया 12 साल से ऊपर वालो का 67 रुपए और 5 से 12 साल के बच्चों का 34 रुपए होता है। इसका किराया मुझे ठीक से याद नहीं तो यह थोड़ा ऊपर-नीचे भी हो सकता है। 5 साल से कम वाले बच्चों का कोई टिकट नहीं लगता। यहाँ बैटरी के ही वाहन चलते है जिससे ना तो प्रदूषण होता है और ना ही शोर।
दिव्यांगों के लिये व्हील चेयर भी मिलती है जिसकी कोई भी कीमत नहीं ली जाती। यह सुविधा बिल्कुल फ्री है।
यहाँ कैमरा का 50 रुपए अलग से देने होते है। और आप वीडियो बनाने का इरादा लिए यहाँ जा रहे है तो आपको इसके लिए 200 रुपए, डॉक्यूमेंट्री (वृत्त चित्र) के 2000 रुपए और फ़ीचर फिल्म के 20000 रुपए की पर्ची कटवानी होगी।
अंदर सिर्फ़ बच्चे की दूध की बोतल, पर्स और मोबाइल जैसी जरुरी सामान ही ले जा सकते हो। बाकी सामान आपको बाहर टिकट घर के दायीं ओर स्थित लॉकर में रखवाना होगा। जिसकी पर्ची मात्र 1 रुपए की होती है।
(नोट- कृपया 1 रुपए खुल्ले दे अन्यथा यह फीस बड़े नोट को देखते हुए बढ़ भी सकती है।)
वैसे अंदर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर कैंटीन मौजूद है। इन कैंटीनों पर पानी की बोतल, चाय, कॉफी, आइसक्रीम जैसी चीजें मिलती है।
यहाँ पहुँचने के लिए हवाई जहाज़, भारतीय रेल, दिल्ली मेट्रो, बस या अपने वाहन से भी पहुँचा जा सकता है।
1. सबसे नज़दीकी एयर पोर्ट- इन्द्रा गाँधी हवाई अड्डा (दूरी-15 किलोमीटर और समय -30 मिनट)
2. सबसे नज़दीकी भारतीय रेलवे स्टेशन- नई दिल्ली (दूरी-6 किलोमीटर और समय-10 मिनट)
3. सबसे नज़दीकी मेट्रो स्टेशन- प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन (2 किलोमीटर )
4. यहाँ बस के द्वारा भी पहुँचा जा सकता है।
5. नेशनल जूलॉजिकल पार्क (Zoo) को यहाँ नक्शे के द्वारा देख सकते है कि ये कहाँ पर स्थित है।
यदि यहाँ आने की योजना बना रहे हो तो चिड़ियाघर के साथ-साथ आप और बहुत सी जगह घूम सकते है जैसे -
1. इंडिया गेट- चिड़ियाघर से इंडिया गेट की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है।
1. इंडिया गेट- चिड़ियाघर से इंडिया गेट की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है।
2. पुराना किला- जो चिड़ियाघर के ठीक बराबर में स्थित है।
3. लाल किला -चिड़ियाघर से लाल किला की दूरी मात्र 7 किलोमीटर है।
Gaurav Chaudhary ji ye kaam apne sahi kar diya ..sabhi jankari ek jahag hi de di
ReplyDeletebahut khoob ...
ReplyDeleteGaurav Chaudhary ji ke travel blog 'Main Musafir Anjaani Rahoon Ka.." pr abhi kuch km pr umda post hai..jisse padhkar hum yatra to karte hi hai pr uske sath-sath jankari bhi bahut milti hai .
ReplyDeleteचिडियाघर घूमने की इच्छा रखने वालों के लिये यह जानकारी बहुत लाभदायक रहेगी।
ReplyDeleteशुक्रिया संदीप जी
DeleteAmazing description, & thanks for sharing such wonderful informations with us, Thanks for sharing these wonderful images.Your Blog all Post information is very unique and good.Bharat Taxi is one of the leading taxi and cab service provider in all over India.
ReplyDeletehttps://www.bharattaxi.com/